Sunday 1 May 2016

HariOm / GK

HariOm :

भौगोलिक तथ्य
भारत जिसका क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग की.मी.है, विश्व का सातवां बढ़ा देश है ।
रूस,कनाडा,चीन,संयुक्त राज्य अमेरिका,ब्राजील तथा आस्ट्रेलिया भारत से क्षेत्रफल मे बढ़े है ।
भारत की तटीय सीमा लगभग 15,200 की.मी. है, तथा समुद्री तट की लम्बाई 7516.6 की.मी.
इन दोनो का अनुपात 2 : 1 है ।
भारतीय राज्यों में गुजरात की समुद्री तट की लम्बाई (जो कि लगभग 1600 की.मी.है), सबसे ज्यादा है ।
भारत का दक्षिणतम छोर कन्याकुमारी है । ईंदिरा पाइंट 2004 की सुनामी से पहले भारत का दक्षिणतम छोर था ।
जिन देशों के साथ भारत की तटीय सीमा है, वे है - पाकिस्तान, अफघानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्यानमार तथा बंगलादेश.
भारत की सबसी लम्बी सीमा बंगलादेश के साथ है जो लगभग 4000 की.मी. है ।
भारत का निकटतम देश जिससे भारत की कोई तटीय सीमा नही है, श्री लंका है । भारत और श्री लंका के बीच पाक स्ट्रेट तथा मन्नार की खाड़ी को जोड़्ती समुद्री नहर है ।

#Competition For You

No comments:

Post a Comment