Monday 30 May 2016

वित आयोग

*HariOm/ जानिए क्या है वित्त आयोग*

भारतीय वित्त आयोग 1951 को अस्तित्‍व में आया. इसका गठन राष्‍ट्रपति द्वारा भारतीय संविधान की धारा 280 के तहत किया गया है. इस आयोग को केंद्र और राज्‍य के बीच वित्तीय संबंधों को परिभाषित करने के लिए किया गया था:
- संविधान के अनुच्छेद 280 में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है
- वित्त आयोग के गठन का अधिकार राष्ट्रपति को दिया गया है
- वित्त आयोग में राष्ट्रपति द्वारा एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य नियुक्त किये जाते हैं
- राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (1 ) की द्वारा किया जाता है

*____________________________*
पहला
1951
केसी नियोगी
1952-1957

दूसरा
1956
के संथानाम
1957-1962

तीसरा
1960
एके चंद्रा
1962-1966

चौथा
1964
डॉ पीवी राजमन्‍नार
1966-1969

पांचवां
1968
महावीर त्‍यागी
1969-1974

छठा
1972
पी ब्रह्मानंद रेड्डी
1974-1979

सातवां
1977
जेपी सेलट
1979-1984

आठवां
1982
वाई पी चौहान
1984-1989

नौवां
1987
एन केपी साल्‍वे
1989-1995

10वां
1992
केसी पंत
1995-2000

11वां
1998
प्रो एएम खुसरो
2000-2005

12वां
2003
डॉ सी रंगराजन
2005-2010

13वां
2007
डॉ विजय एल केलकर
2010-2015

14वां
2012
डॉ वाई वी रेड्डी
2015-2020

For more

www.competition4you2.blogspot.in

https://m.facebook.com/groups/1007054729323105

Facebook.com/pkskmrgreen

#Competition For You

No comments:

Post a Comment