Sunday 1 May 2016

HariOm / GK

HariOm :

जनसांख्यिकी तथ्य
भारत की जनसंख्या 01 मार्च 2011 को
1,21,05,69,573 थी जिनमे 62,31,21,843 पुरूष तथा 58,74,47,730 महिलायां थीं ।
भारत के पास विश्व के कुल वर्गफल 13.579 करोड़ वर्ग की.मी. का 2.4% हिस्सा है जबकि विश्व जनसंख्या का 16.7% भाग भारत मे रहता है ।
भारत का लिंग अनुपात प्रति 1000 पुरूषों की पीछे 943 महिलाएं है ।
भारत की कुल साक्षरता दर 74.04% है (82.14 पुरुष साक्षरता और 65.46 महिला साक्षरता)
विश्व की 40% आबादी तीन सबसे अधिक आबादी वाले देशों चीन (134 करोड़), अमेरिका (30.87 करोड़) और भारत (121 करोड़)
में है ।
1991 तक जनगणना पल 1 मार्च की सूर्योदय का समय था । 2001 से यह समय 1 मार्च 00.00 बजे कर दिया गया ।

#Competition For You

No comments:

Post a Comment