Friday 22 April 2016

HariOm / Test of The Day / Computer :

HariOm / Test of The Day / Computer:

1. माइक्रोसाफ्ट एक्सेल डॉक्युमेंट में प्रत्येक सेल को इसके एड्रेस से जाना जाता है यह होता है–
(A) सेल का कॉलम लेबल
(B) सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
(C) सेल का रो लेबल
(D) सेल का रो और कॉलम लेबल
(E)इनमें से कोई नहीं
2. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड कौन–सा है जो प्रत्येक करेक्टर को विशिष्ट 8–बिट कोड के रूप में निरूपित करता है?
(A) ASCII
(B) Unicode
(C) ACSII
(D) FBCDIC
(E)इनमें से कोई नहीं
3. यदि आप किसी दूसरे स्थान से इन्टरनेट के जरिए अपने कम्प्यूटर से कनेक्ट करना चाहें तो आप किस का प्रयोग कर सकते हैं।
(A) ई–मेल
(B) FTP
(C) इन्स्टेंट
(D) इनमें से कोई नहीं
(E)लोकल एरिया नेटवर्क
4. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन कहाँ पर स्थित हैं–
(A) स्टेटस बार
(B) फॉर्मेटिंग टूल बार
(C) स्टैंडर्ड टूल बार
(D) टाइटल बार
(E)इनमें से कोई नहीं
5. ROM में स्थाई रूप से एच्ड किया प्रोग्राम कौन–सा है जो कंपयूटर की इन्स्ट्रक्शनों को स्वयमेव एक्जीक्यूट करना शुरु कर देता है?
(A) BIOS
(B) ROM
(C) CMOS
(D) RAM
(E)इनमें से कोई नहीं
6. की बोर्ड की कीज जिन्हें विशेष कार्यों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है उन्हें कहते हैं–
(A) फंक्शन कीज
(B) ऐरो कीज
(C) पेज अप और पेज डाउन कीज
(D) शिफ्ट और आल्ट कीज
(E)इनमें से कोई नहीं
7. स्टोरेज डिवाइस, जो एक ही डाटा को बहुत सी अलग–अलग डिस्क पर स्टोर करता है ताकि एक डेमैज हो जाने पर दूसरी पर वही डाटा पाया जाएगा, उसे कहते हैं–
(A) RAID
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) मैग्नेटिक डिस्क
(D) फ्लॉपी डिस्क
(E)इनमें से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से कौनसी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?
(A) BASIC
(B) COBOL
(C) FORTRAN
(D) PASCAL
(E)इनमें से कोई नहीं
9. किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेंटिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नंबर को क्या कहते हैं।
(A) बाइट
(B) रिकॉर्ड
(C) एड्रेस
(D) प्रोग्राम
(E)इनमें से कोई नहीं
10. माउस ऑपरेटिंग के लिए वेस्ट पॉजिशन क्या है?
(A) टेल यूजर से दूर
(B) टेल यूजर की ओर
(C) टेल दक्षिणोन्मुख
(D) टेल वामोन्मुख
(E)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. (D)
2. (A)
3.(D)
4.(C)
5.(A)
6: (A)
7: (A)
8: (C)
9: (C)
10: (C

For more

www.competition4you2.blogspot.in

https://m.facebook.com/groups/1007054729323105

Facebook.com/pkskmrgreen

#Competition For You

No comments:

Post a Comment